नयागढ़। पुरी में हर साल आयोजित होने वाले विश्वविख्यात महाप्रभु श्री जगन्नाथ की वार्षिक रथयात्रा को लेकर तीन रथों के निर्माण के लिए नयागढ़ जिले के दसपल्ला से लकड़ी के 104 टुकड़े पुरी भेजे गये। यहां के महावीर मंदिर में विशेष अनुष्ठान के बाद इन लकड़ियों को पुरी के लिए रवाना किया गया। बताया जाता है कि तीन ट्रकों में लादकर 104 टुकड़ों को भेजा गया है। पुरी के बड़दांड तीन रथों का निर्माण किया जाएगा।
परंपरा के अनुसार, भगवान महाबीर के मंदिर के सामने पूजा-अर्चना के बाद तीन ट्रक पुरी के लिए रवाना हुए। इस मौके पर विधायक रमेशचंद्र बेहरा, एसीएफ श्वेतालिन साहू व वन अधिकारी निखिलेश मलिक मौजूद थे। गौरतलब है कि पहले चरण में दसपल्ला वन के चेयपल्ली और पोखरीगोचा खंड से एकत्रित आसन के 71 टुकड़े और धौरा की लकड़ी के 33 टुकड़े भेजे गए हैं। पुरी में अपेक्षित संख्या में लकड़ियां आने के बाद रामनवमी को इनकी कटाई की जाएगी और अक्षय तृतीया पर रथों का निर्माण शुरू होगा। आम तौर पर हर साल रथों के निर्माण के लिए विभिन्न प्रकार के लगभग 865 टुकड़ों का उपयोग किया जाता है।
रथयात्रा के लिए रथ बनाने की प्रक्रिया पिछले महीने शुरू हुई थी, जब सेवायतों की एक टीम लकड़ी की पहचान करने के लिए नयागढ़ गये थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
