भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने राजधानी भुवनेश्वर स्थित शहीदनगर थाना क्षेत्र के केशुरा इलाके से ड्रग्स तस्करी के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद इलाके के निवासी सकुल शेख और अब्दुल सईदुल सुलेमान के रूप में बतायी गयी है।
बताया जाता है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने केशुरा में एक बैरिकेड्स लगा दिया था और इसे पार करने की कोशिश करने पर तस्करों को पकड़ लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से 32 ग्राम ब्राउन शुगर, 2500 रुपये नकद, मोबाइल फोन और एक स्कूटर बरामद किया है। यह जानकारी मीडिया को संजीव सतपथी, एसीपी, जोन-5 ने दी। उन्होंने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस की अपराध शाखा और शहीदनगर थाने के कर्मचारियों को ड्रग्स तस्करों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम ने केशुरा चौक पर एक चेक गेट लगाया और जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें पकड़ लिया गया। उन्होंने कहा कि हम यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं वह इससे पहले भी आपराधिक मामलों में शामिल थे या नहीं। उन्होंने कहा कि आगे की जांच से इस रैकेट में शामिल अन्य व्यक्तियों और पदार्थ के स्रोत की पहचान करने में मदद मिलेगी।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में एसटीएफ ने नयागढ़ जिले से एक करोड़ रुपये से अधिक की ब्राउन शुगर जब्त कर एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था।