-
समाज को संपन्न बनाने के लिए युवाओं से कैटालिस्ट बनने का आह्वान किया
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भुवनेश्वर के आचार्य विहार स्थित सीएसआईआर (आईएमएमटी) में रोजगार मेले में 128 नवनियुक्त युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर नये रुप से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले युवा वर्ग को उन्होंने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अपने संबोधन में प्रधान ने कहा कि रोजगार मेले के माध्यम से युवा अमृतकाल में सैनिक के रुप में कार्य करें। देश के स्वतंत्रता संग्राम के समय युवा पीढ़ी के कंधों पर जितनी जिम्मेदारी थी, उससे कही अधिक जिम्मेदारी आज के इन नव नियुक्त युवा पीढ़ी के कंधों पर है।
प्रधान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की नीति व दूरदृष्टि के कारण युवा पीढ़ियों में रोजगार, स्वरोजगार व टेली कम्युनिकेशन के क्षेत्र में नयी परिभाषा बनी है। पहले स्वदेशी 5-जी व अब आईआईटी मद्रास द्वारा स्वदेशी मोबाईल आपरेटिंग सिस्टम तैयार किया गया है। यह हमारे युवाओं के नवाचार की पराकाष्ठा है।
प्रधान ने कहा कि भारत की युवा शक्ति के कंधों पर भरोसा कर आगे बढ़ रहा है। युवा केवल नौकरी की मानसिकता में न रहें, बल्कि उद्यमी बनें। महत्वाकांक्षा रहे, उद्देश्य भी श्रेष्ठ हो। समाज को संपन्न बनाने के लिए युवा कैटालिस्ट बनें।
उन्होंने कहा कि रेल विभाग के साथ-साथ असम राइफल्स, इनकम टैक्स, स्टाटिस्टिक्स, आईआईटी भुवनेश्वर, इपीएफओ, भारतीय डाक सेवा, नालको, सेल, एसएलवीसी, जीएसटी, इनडाइरेक्ट टैक्स आदि विभागों में ये लोग कार्य करेंगे।