-
आज से बारिश होने की संभावना
भुवनेश्वर। ओडिशा में आज की सुबह कई जगहों पर घने कोहरे में लिपटी रही। इससे दृश्यता में भारी कमी आई। राज्य की राजधानी में दृश्यता घटकर 20 मीटर के आसपास रह गई थी।
भुवनेश्वर में बोमिखाल, रसूलगढ़ और पलासुनी इलाके सुबह 4.30 बजे से बहुत घने कोहरे से ढके हुए थे, जिससे दृश्यता 20 से 50 मीटर के बीच कम हो गई थी।
आज सुबह कम दृश्यता के कारण यात्रियों, विशेषकर राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर भुवनेश्वर-कटक सड़क पर चलना मुश्किल हो गया। इसी तरह दिन के शुरुआती घंटों में खराब दृश्यता के कारण सुबह की सैर करने वाले, रेहड़ी-पटरी लगाने वाले और अन्य लोग प्रभावित हुए।
भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र, भुवनेश्वर ने भद्रक, केंद्रापड़ा, जगतसिंहपुर, जाजपुर, कटक, खुर्दा, पुरी, गजपति और गंजाम जिलों में अलग-अलग स्थानों पर घने कोहरे की पीली चेतावनी जारी की है।
इस बीच मौसम विभाग ने कल से दो दिनों के लिए ओडिशा के कई जिलों में बारिश की भविष्यवाणी की है। कल सुंदरगढ़, केंदुझर, मयूरभंज, बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा, ढेंकानाल, जाजपुर कटक और जगतसिंहपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।
इसी तरह, 18 जनवरी को मयूरभंज, केंदुझर बालेश्वर, भद्रक, केंद्रापड़ा और जाजपुर जिलों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। अगले चार-पांच दिनों के दौरान ओडिशा के जिलों में न्यूनतम तापमान (रात के तापमान) में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
