कटक। जिले के मधुपाटणा थाना क्षेत्र के श्रीराम नगर में एक चौंकाने वाली घटना में एक महिला ने सोमवार सुबह अपने बेटे की कथित तौर पर हत्या करने के बाद खुदकुशी कर ली।
खबरों के मुताबिक, महिला ने फांसी लगाने से पहले कथित तौर पर अपने दो साल के सौतेले बेटे का गला घोंट दिया। हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आखिर किस वजह से महिला ने इतना बड़ा कदम उठाया।
सूचना मिलने पर मधुपाटणा पुलिस मौके पर पहुंची और महिला और उसके नाबालिग बेटे के शव बरामद किए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक महिला का पति कटक के सालेपुर इलाके का रहने वाला है और घटना के वक्त घर पर नहीं था।
सोमवार की सुबह जब महिला ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने परिवार के परिजनों को सूचना दी, जिन्होंने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा खोलकर देखा तो महिला छत से लटकी हुई थी, जबकि बच्चा खून से लथपथ पड़ा था।
पुलिस को अंदेशा है कि यह घटना पारिवारिक विवाद का नतीजा हो सकती है। दंपति के बीच नियमित झगड़े होते थे और पिछले आठ महीनों से साथ नहीं रह रहे थे। मीडिया से बात करते हुए महिला के पति ने कहा, ‘मेरी कोशिशों के बावजूद मेरी पत्नी ने मेरे साथ रहने से इनकार कर दिया। वह अपने माता-पिता के पास रहती थी और वे अक्सर मुझे प्रताड़ित करते थे। मैंने इस संबंध में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी।
कटक डीसीपी ने कहा कि एक वैज्ञानिक टीम विभिन्न पहलुओं की जांच कर रही है और वे मौतों के पीछे के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं और जल्द ही सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा।
Check Also
धान खरीद में कटनी व छटनी की प्रक्रिया होगी बंद
बरगढ़ जिले में 20 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीद किसानों के हित में …