केंदुझर। जिले के टेककोई में कल देर रात एक हाथी के हमले में एक युवक, उसकी पत्नी और उनके नाबालिग बेटे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना तलकोई वन परिक्षेत्र के नामकानी जुआंग साही के पास हुई।
पीड़ितों की पहचान ढेंकानाल जिले के कंकड़ाहड़ पुलिस थाना क्षेत्र रोडोंग गांव के निवासी सत्य देहुरी, उनकी पत्नी रश्मिता और नाबालिग बेटे दीनबंधु के रूप में हुई है।
जानकारी के मुताबिक युवक सत्य देहुरी की हालत गंभीर बनी हुई है। तीनों घायलों को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल ले जाया गया है। बताया जाता है कि ये सभी बिमला मकर जात्रा मेले में गए थे। यहां से जब वे घर लौट रहे थे, तो हाथी ने रश्मिता और फिर सत्य देहुरी और उनके नाबालिग बेटे पर हमला कर दिया।
इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल परिवार को रेस्क्यू कर तेलकोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
बाद में हालत बिगड़ने पर घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। अंत में उन्हें कटक स्थानांतरित कर दिया गया।