-
वायस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट में केन्द्रीय शिक्षा मंत्री को संबोधित किया
भुवनेश्वर। साल 2025 तक भारत के 50 प्रतिशत युवा वर्ग को वोकेशनल शिक्षा के जरिये सशक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। स्कूल, कौशल विकास व उच्च संस्थानों में छात्र-छात्राओं के सुविधा के लिए नेशनल क्रेडिट फ्रेमवर्क विकसित किया गया है। वायस ऑफ ग्लोबल साउथ समिट कार्यक्रम में संबोधित देते हुए शुक्रवार को केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने ये बातें कहीं।