
संबलपुर- दो दिन पहले मोदीपाड़ा के पानीटंकी इलाके में हुए महिला हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया गया है। पारिवारिक कलहों से तंग आकर मृतका के पति ने ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया। टाउन पुलिस ने सिलसिलेवार तरीके से मामले की छानबीन करते हुए आरोपी पति को जुजुमुरा के कंसर इलाके से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी का नाम ज्योतिष टोप्नो बताया गया है। पुलिसिया पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकारा है। उसने पुलिस को बताया कि वे मूलत: संबलपुर जिला के जुजुमुरा थाना अंतर्गत कंसर गांव के रहनेवाले हैं। कुछ साल पहले उसने गांव की ही मेरी बेरजू के साथ विवाह किया था। विवाह के तत्काल बाद दोनों पति-पत्नी के बाद विवाद पैदा हो गया। वे व्यक्तिगत कारणों को लेकर अक्सर लड़ाई-झगड़ा किया करते थे। रोज-रोज के इन कलहों से परेशान होकर ज्योतिष ने मेरी को रास्ते से हटाने की योजना बनाया और 15 दिन पहले पत्नी मेरी एवं सात वर्षीय बच्चे को लेकर संबलपुर चला आया। संबलपुर के मोदीपाड़ा स्थित पानीटंकी इलाके में स्थिति एक झोपड़ी बस्ती में उसने किराए का मकान लिया और मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का गुजारा चला रहा था। अपनी योजना के अनुसार उसे पिछले 15 नवंबर की रात को मेरी की हत्या की और घर का दरवाजा बाहर से लगाकर अपने बच्चे के साथ वहां से रफूचक्कर हो गया। दो दिन बाद कमरे से बदबू बाहर आने लगी। स्थानीय लोगों की सूचना पर टाउन पुलिस वहां पहुंची और मामले की छानबीन आरंभ किया। अंतत: पुलिस आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर जेल की हवा खिला दी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
