-
बलांगीर जिला परिषद बैठक में विधायक व जिलाधिकारी हुए आमने-सामने
भुवनेश्वर। बलांगीर जिला परिषद की बैठक में कांटाबांजी के विधायक संतोष सिंह सालुजा व जिलाधिकारी चंचल राणा आमने सामने हो गये। बैठक में दोनों के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। राज्य सरकार के मंत्री श्रीमती टुकुनी साहु की उपस्थिति में यह घटना हुई।
बलांगीर स्थित डीआरडीए सम्मेलन कक्ष में जिला परिषद की बैठक चल रही थी। इसमें दोनों के बीच बातों-बातों में विवाद हुआ। इसके बाद विधायक सालुजा बैठक से बाहर निकल गये।
विधायक सालुजा का कहना है कि जिलाधिकारी चंचल राणा सरकारी फंड का अपने मर्जी से इस्तेमाल कर रहे हैं। बीजू केबीके योजना के लिए जो गाइडलाइन है, उसका भी जिलाधिकारी उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजू केबीके योजना के हिस्से को जिलाधिकारी सभी प्रखंडों में ठीक रुप से नहीं दे रहे हैं। कांटाबांजी विधानसभा क्षेत्र के कम विद्यालयों को फाइव-टी के अधीन रखा गया है। जिलाधिकारी जनप्रतिनिधियों को महत्व नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जनप्रतिनिधि होने के कारण वह लोगों के पास उत्तरदायी हैं। यह बात जिलाधिकारी समझ नहीं रहे हैं।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
