Home / Odisha / शीतलहर से गरीब लोगों को जनजीवन प्रभावित

शीतलहर से गरीब लोगों को जनजीवन प्रभावित

भुवनेश्वर। ओडिशा में शीतलहर के कारण लोगों को जनजीवन प्रभावित हो गया है। बालेश्वर जिला समेत विभिन्न क्षेत्रों में खुले आसमान के नीचे जीवनयापन करने वाले असहाय और आश्रयहीन लोगों की परेशानियां बढ़ गयी हैं। ठंड के कारण अति निम्न आय वर्ग के परेशान व लाचार लोग कंपकंपाती ठंड का शिकार हो रहे हैं। घर नहीं होने के कारण बेसहारा लोग सर्द रातों में संघर्ष कर रहे हैं।

बालेश्वर में भीख मांगने वाले लाचार लोगों का हाल बुरा है। खासकर इस सर्दी के मौसम में बूढ़े लोग, गरीब परिवारों के बच्चे और सड़क पर रहने वाले बच्चे सहित महिला और पुरुष दोनों ही सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। हालांकि इन लोगों के लिए कुछ सामाजिक संस्थाओं मददगार साबित होती हैं और कंबल मुहैया कराती हैं। ज्यादातर समय ये आग जलाकर उसके पास बैठे रहते हैं। कुछ के पास तो कंबल भी नहीं होता है। वे ठंड में रात ठुठुरकर गुजारते हैं। हालांकि सरकार ने भिखारियों को आश्रय की सुविधा प्रदान की है, लेकिन वे वहां रात के समय सोने से डरते हैं।

Share this news

About desk

Check Also

कोरापुट में ट्रक की चपेट में आने से चार की मौत

खेत में मजदूरी करने जा रहे सभी चार युवक कोरापुट। कोरापुट जिले में नेशनल हाईवे-26 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *