भुवनेश्वर। कटक स्थित प्रतिद्ध शैव पीठ धवलेश्वर आज श्रद्धालुओं के लिए फिर से खोल दिया गया। साधारण दर्शन के लिए आठगढ़ के उपजिलाधिकारी ने अनुमति दे दी है।
उल्लेखनीय है कि आगामी मकर संक्रांति से इस पीठ को श्रद्धालुओं के लिए खोलने के लिए प्रशासन ने निर्णय किया था, लेकिन निर्माणाधीन अस्थायी स़डक का काम युद्ध कालीन स्तर पर किये जाने के कारण समय से पूर्व काम समाप्त हो गया। इस कारण प्रशासन ने समय से पूर्व ही श्रद्धालुओं के लिए मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दे दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंचेश्वर नदी घाट से पाइकरापुर व वहां से धवलेश्वर को जोड़ने वाली अस्थायी रास्ते पर चल कर श्रद्धालु दर्शन कर पायेंगे।
उल्लेखनीय है कि धवलेश्वर में जाने के लिए महानदी पर एक झुलापुल है। इस पुल को असुरक्षित बता कर प्रशासन ने मंदिर दर्शन करने पर रोक लगा दी थी। यहां प्रशासन द्वारा धारा 144 लागू किया गया था। इस कारण काफी दिनों से भक्त धवलेश्वर के दर्शन से बंचित हो रहे थे। उधर मंदिर को दर्शकों के लिए खोलने के लिए मंदिर के पुजारी व विभिन्न संगठन लगातार मांग कर रहे थे।