-
धर्मेन्द्र प्रधान ने नमन किया
भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा, कौशल विकास व उद्यमिता मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनके पुण्यतिथि पर याद किया। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटिश: नमन। साधारण परिवार से आने वाले लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन राष्ट्र सेवा, धर्मनिष्ठता और तपस्या का पर्याय था। सादगी, ईमानदारी और कर्मठता की प्रतिमूर्ति शास्त्री जी के छोटे कद में हिमालय से ऊंचा सामर्थ्य था।
उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने अपने दृढ़ संकल्पों से भारत का नेतृत्व किया और मुश्किल दौर से जूझ रहे देश को आत्मनिर्भरता की दिशा दिखाई। उनके अनवरत प्रयासों ने देश के जवानों और किसानों का मनोबल बढ़ने के साथ-साथ उनको सशक्त बनाने का भी काम किया। यह देश उनके अमूल्य योगदानों का सदैव ऋणी रहेगा।