भवानीपाटणा। कलाहांडी जिले के भवानीपाटणा के पस्तिकुड़ी के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-26 के किनारे कल शाम एक गैस टैंकर और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई। मृतक पास के राकाबहाली गांव के रहने वाले बताये गये हैं।
बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त पास के उत्केला में क्रिकेट मैच खेलकर मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। तभी ट्रक ने उनकी मोटरसाइकिल को धक्का मार दिया, जिससे तीन युवकों की मौत हो गयी। इस दर्दनाक घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया। स्थानीय लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया था। उन्होंने ट्रक चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की भी मांग की।
जाम के कारण सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंस गए हैं। हादसे की सूचना पाते ही भवानीपाटणा पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास किया। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है, जबकि चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे की जांच शुरू कर दी गई है।