-
जनहित समेत अन्य बुनियादी मुद्दों पर होगा मंथन
संबलपुर। उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन का प्रांतीय सम्मेलन आगामी 15 मार्च को रेलवे कम्युनिटी सेंटर में होगा। उप्रामास के स्थानीय कार्यालय में गुरूवार की अपराहन बुलाए गए प्रेस कांफे्रंस में यह जानकारी दी गई। सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक जालान ने उपस्थित पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में पूरे प्रदेश से समाज के हजारों प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में पूरे दिन सम्मेलन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य एवं अन्य बुनियादरी मुद्दों पर विस्तारित मंथन किया जाएगा। श्री जालान ने कहा कि सम्मेलन में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नवकिशोर दास, संबलपुर सांसद नितेश गंगदेव, विधायक जयनारायण मिश्र, बरगढ़ सांसद सुरेश पुजारी एवं राजेन्द्र कुमार ढोलकिया समेत अन्य कुछ गणमान्य लोगों को बतौर अतिथि आमंत्रित किया गया है। अंत में श्री जालान ने शहर के लोगों से इस कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया। प्रेस कांफे्रंस में सम्मेलन के इलेक्ट प्रदेश अध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, प्रदेश महासचिव विजय केडिय़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश अग्रवाल, संबलपुर जोन उपाध्यक्ष मंगतुराम अग्रवाल, संबलपुर अध्यक्ष ज्ञानप्रकाश अग्रवाल, संबलपुर उपाध्यक्ष मनोज सिंघानियां एवं प्रदेश कोषाध्यक्ष सजन भूत समेत सम्मेलन के अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।