भुवनेश्वर। सोनपुर जिला प्रशासन ने आखिरकार बिनिका के अरिगांव में स्थित पीईजी आरआरसी गोदाम में हुए चावल घोटाले की जांच शुरू कर दी है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता कल्याण विभाग ने बिमली भारती नामक संबंधित एजेंट और गोदाम मालिक के खिलाफ बिनिका थाने में मामला दर्ज किया है। आरोप है कि गोदाम में बड़े पैमाने पर हेराफेरी की गई है। घटना को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने टीम गठित कर जांच के आदेश दिए हैं। भौतिक सत्यापन के दौरान 3,32,00,000 रुपये मूल्य के 10,344 क्विंटल चावल की कमी सामने आई। इसके बाद आरोप लगाया गया कि इसमें एक ठेकेदार शामिल है, लेकिन संबंधित ठेकेदार ने चावल की कमी को छुपाने के प्रयास में गोदाम में चावल को आग लगा दिया, लेकिन वह अपने प्रयास में विफल रहे।
सोनपुर के जिलाधिकारी ने कहा कि गबन चावल के बारे में पता चलने के बाद हमने एक टीम बनाई थी। भौतिक सत्यापन के बाद टीम को 10 हजार क्विंटल चावल की कमी मिली। इसके बाद हमने सरकार को इसकी सूचना दी। बदले में वसूली करने का निर्देश दिया। उसी के अनुसार, हमने कदम उठाए हैं। गोदाम मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगी।
Check Also
नयागढ़ में रेत का अवैध परिवहन कर रहे 20 ट्रक जब्त
राज्य के परिवहन व खनिज मंत्री विभूति भूषण जेना की पहल पर हुई कार्रवाई नयागढ़। …