Home / Odisha / कटक के रास्ते चलायी जायें गुजरात की रेलगाड़ियां

कटक के रास्ते चलायी जायें गुजरात की रेलगाड़ियां

  •  स्थानीय लोगों ने रेल मंत्री के समक्ष उठायी मांग

कटक। गुजरात जाने वाली ट्रेनों को कटक के रास्ते चलाने की मांग रेल मंत्री से की गयी है।
केंद्र सरकार के रेल दूरसंचार तथा आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव के कटक दौरे के दरम्यान कटक कॉलेज स्क्वायर गुजराती समाज द्वारा उनके सम्मान में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था। भाजपा के प्रमुख नेता नयन किशोर मोहंती भी इस समारोह में अतिथि के रूप में उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष दीपक सूर्य सिंह राठौड़ और भरतभाई जटानिया ने मंत्री का स्वागत करते हुए समाज के प्रमुख व्यक्तियों का उनसे परिचय कराया। इस गुजरात जाने में हो रही परेशानियों को भी मंत्री के समक्ष रखा गया। बताया बताया गया है कि गुजरात जाने के लिए कई रेलगाड़ियां जगन्नाथ पुरी से निकलती हैं, परंतु यह गाड़ियां खुर्दा अथवा भुवनेश्वर होकर गुजरती हैं। कटक में रह रहे बहुसंख्यक गुजरातियों को इन गाड़ियों को पकड़ने के लिए खुर्दा, भुवनेश्वर अथवा पुरी तक जाना पड़ता है। कई बार इस समस्या की ओर रेल मंत्रालय का ध्यान आकर्षित किया गया है, परंतु आज तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पाया है। रेल मंत्री के साथ इस बैठक में इस समस्या की ओर मंत्री जी का ध्यान आकर्षित करते हुए समाज की ओर से उन्हें एक ज्ञापन दिया गया। रेल मंत्रालय की ओर से इस समस्या के समाधान पर गम्भीरता से विचार किए जाने का मंत्री ने आश्वासन दिया है। इस अवसर पर समाज के कोषाध्यक्ष जुगलभाई बदियानी, प्रकाश भाई टांक, राजूभाई राठौड़, हंसराज राठौड़, मेहुलभाई राठौड़, हसनभाई अकबर अली, गिरिशभाई पटाड़िया, दिनेश भाई राठौड़, दिनेशभाई टांक, भारतीबेन राठौड़, पल्लवी राठौड़, पायल राठौड़, युवा समाज के निरज गांधी, निशांत जटानिया, प्रकाश दवे तथा प्रदीप कुमार दवे उपस्थित थे।

Share this news

About desk

Check Also

डिवाइन कनेक्शन गायत्री महायज्ञ आयोजित

अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना भुवनेश्वर। अद्यंत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, भुवनेश्वर ने “डिवाइन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *