बालेश्वर। प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी और नीलगिरि गडजात आंदोलन के क्रांतिकारी नेताओं में से एक स्वर्गीय गोलकनाथ दे की प्रतिमा का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही
प्रमुख जननेता जगन्नाथ जी के लिए एक स्मृति सभा का आयोजन अरुणा दे स्मृति परिषद की तरफ से प्रमुख श्रमिक नेता अरुण दे के मल्लिकासपुर स्थित आवास पर आयोजित कि गयी। गोलकनाथ की प्रतिमा का अनावरण बालेश्वर सदर विधायक स्वरुप कुमार दास, कर्नल शरत चंद्र महापात्र एवं वकील शरत महापात्र ने संयुक्त रूप से किया। गोलकनाथ की पुत्री डॉ बासंती दे चक्रवत्री ने आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता की। परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष विष्णु प्रसाद मोहंती के तत्वाधान में कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार एवं परिषद के सलाहकार रंजन बाग ने किया। प्रोफेसर शत्रुघ्न मल्लिक, वरिष्ठ पत्रकार विप्लब मोहंती ने उपस्थित सभी सदस्यों को संबोधित किया। अन्य लोगों में जिला परिष्द के अध्यक्ष नारायण प्रधान, पूर्व रेमुणा विधायक सुदर्शन जेना, पुर्व उपनगरपाल मनोज राउत, मधुसूदन बेहरा, प्रोफेसर अशोक पटनायक, सामाजिक कार्यकर्ता रघुनाथ लेंका, पूर्व सरपंच मधु मोहंती, शरत नायक, श्रमिक नेता अभिजीत दास, भोलानाथ बेहरा, जयंत महापात्र, वीरेंद्र दास, अनसूया नायक, प्रज्ञापर्पिता नायक, नंदिता पटनायक, निवेदिता पटनायक, संतोष पटनायक, लक्ष्मीधर स्वाईं, अशोक सेनापती, रवि राउत और अन्य विशिष्ट अतिथियों ने स्वतंत्रता सेनानी गोलकनाथ, जननेता अरुण दे और दिवंगत नेता जगन्नाथ जी को श्रद्धांजलि दी। अंत में पूर्व पार्षद विश्वजीत महापात्र ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …