- 
धान के साथ किया प्रदर्शन

संबलपुर- जिला के धान मंडियों में जारी अव्यवस्था के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार की सुबह सैकड़ों की संख्या में किसान अपनी धान ट्रैक्टरों में लोडकर कचहरी चौक पहुंचें और आंदोनल आरंभ कर दिया। किसानों के इस आंदोलन के कारण कचहरी चौक में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया। मामले की खबर पाकर जिला प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी वहां पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। आंदोलित किसानों का कहना था कि प्रशासनिक अवहेलना के कारण जिला की मंडियों में अव्यवस्था चरम पर है। जिसके कारण किसान अपना उपज सटीक तौरपर बेच नहीं पा रहे हैं। उन्होंने कई बार इस सिलसिले में प्रशासनिक अधिकारियों से बात किया, किन्तु किसानों को सहूलियत देने की दिशा में अपेक्षित कदम नहीं उठाया गया। मजबूरन उन्हें आंदोलन का रूख अख्तियार करना पड़ा है। आगे उन्होंने कहा कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर वे पिछले कुछ दिनों से कचहरी चौक पर धरना दे रहे हैं। यहां पर भी सरकार उनसे बात करने को तैयार नहीं दिख रही है। मजबूरन उन्हें आक्रामक रूख अख्तियार करना पड़ रहा है।
 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				 
		
