-
चार सप्ताह में जिला पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई रिपोर्ट तलब
रायगड़ा। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने ओडिशा के रायगड़ा शहर के एक होटल में दो रूसी पर्यटकों की रहस्यमय मौत की घटना का संज्ञान लिया है और कार्रवाई रिपोर्ट तलब की है। बताया जाता है कि ब्रह्मपुर के मानवाधिकार रक्षक रवींद्र मिश्र द्वारा दायर एक शिकायत पर कार्रवाई करते हुए एनएचआरसी ने रायगड़ा के पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करने और आयोग के अवलोकन के लिए चार सप्ताह के भीतर एक कार्रवाई रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। इधर, क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है। साथ ही डीजीपी सुनील बंसल ने संकेत दिया है कि जरूरत हुई तो इंटरपोल की मदद भी ली जा सकती है। दो रूसी नागरिकों की मौत की जांच कर रही क्राइम ब्रांच ने 31 दिसंबर को रायगड़ा के श्मशान घाट भी गयी थी और फॉरेंसिक जांच के लिए दोनों के जले हुए अवशेष को संग्रहित किया था।