कोरापुट। जिले के जयपुर के शाही परिवार की आखिरी महारानी रमा कुमारी देवी का सोमवार तड़के मोती महल पैलेस में निधन हो गया। वह 90 वर्ष की थीं। सूत्रों के अनुसार, रमा कुमारी देवी आंध्र प्रदेश के मड़गुल की पूर्व विधायक थीं। बताया जाता है कि महारानी रमा कुमारी देवी का लंबी बीमारी से जूझ रही थीं। जब रमा कुमारी ने अंतिम सांस ली, तब उनके पास उनकी सबसे छोटी बहू सागरिका देवी और पोता चंद्रचूड़ मौजूद थे। उनकी मृत्यु की खबर फैलने के तुरंत बाद कई प्रसिद्ध हस्तियां रानी को श्रद्धांजलि देने के लिए शाही महल पहुंचीं।
उनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि उनके पार्थिव शरीर का शाही सम्मान के साथ चंदनबाड़ा स्थित शाही श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
राम कुमारी देवी जयपुर साम्राज्य के अंतिम राजा रामकृष्ण देव की पत्नी थीं। राजा महाराज विक्रम देव वर्मा के दत्तक पुत्र थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
