-
रविवार और दूसरे शनिवार सहित महीने के आठ दिन घूमने का मिलेगा मौका
भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर स्थित लोक सेवा भवन का उद्यान इस महीने के चौथे शनिवार को छोड़कर सभी सरकारी अवकाशों पर लोगों के दर्शन के लिए खुला रहेगा। रविवार और दूसरे शनिवार सहित महीने के आठ दिनों के दौरान आगंतुक इस उद्यान के चारों ओर घूमने के अवसर का उपयोग कर सकते हैं। यह जानकारी आज एक आधिकारिक विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया गया है कि नए साल के दिन रविवार से शुरू होकर उद्यान आम जनता के लिए अवकाश के दिनों में शाम चार बजे से शाम छह बजे तक खुला रहेगा।
लोग विदेशी किस्मों के रंग-बिरंगे फूलों के लॉन और किस्मों को भी देखने को मिल सकते हैं।