मालकानगिरि। जिले में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक चपरासी ने कथित तौर पर एक शिक्षक की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी है। इस घटना से सनसनी फैल गयी है। बताया जाता है कि इस स्कूल के शिक्षक निराकर सेठी पर चपरासी नरेश क्षत्रिय ने स्कूल परिसर में किसी अज्ञात मामले को लेकर गरमागरम बहस के बाद कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। शिक्षक मौके पर मर गये। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची और आरोपी को हत्याकांड में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
