पुरी। पुरी स्थित श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्रावास में आज एक छात्रा का शव फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान बांकी क्षेत्र की प्रज्ञा परमिता परिडा के रूप में हुई है। वह विवि की पीजी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। उसका शव हॉस्टल के कमरे में छत से रस्सी के फंदे से लटका मिला। इस घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही उसकी मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसकी जांच शुरू कर दी है। हालांकि मौत के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया था, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
