भुवनेश्वर। ओडिशा में लोगों ने भव्य तरीके से साल 2022 को विदाई दी और नए साल 2023 का स्वागत किया। राजधानी भुवनेश्वर, पुरी, कटक समेत राज्यभर में जीरो नाइट सेलिब्रेशन मना। लोगों ने सामूहिक भोज और आतिशबाजी के जरिए अपनी खुशियों का इजहार किया। नये साल के पहले दिन देवी-देवताओं का आशीर्वाद लेने के लिए मंदिरों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।
पुरी में श्री जगन्नाथ मंदिर, भुवनेश्वर में लिंगराज मंदिर, श्रीराम मंदिर, साक्षीगोपाल मंदिर समेत राज्य के अन्य प्रमुख मंदिरों बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखी गई। इसी तरह, आज सुबह साल का पहला सूर्योदय देखने के लिए लाखों लोग पुरी और कोणार्क समुद्र तटों पर एकत्रित हुए। संभावित भीड़ को लेकर संबंधित स्थानीय प्रशासन द्वारा आवश्यक व्यवस्था की गई थी।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
