Home / Odisha / अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना

अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिकोत्सव मना

भुवनेश्वर। भुवनेश्वर अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय ने कल जेपी सिंह प्रेक्षालय में अपना 16वां वार्षिकोत्सवःग्रेस-2022 हर्षोल्लास के साथ मनाया। समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में एसके प्रियदर्शी, पुलिस कमिश्नर, कटक-भुवनेश्वर तथा आमंत्रित मुख्य वक्ता के रुप आनंद कुमार, भारत के नामचीन गणितज्ञ तथा सम्मानित अतिथि के रुप में रुचि फुडलाइन के प्रतिष्ठाता डॉक्टर शरद कुमार साहू ने योगदान दिया। स्वागत भाषण अद्यंत उच्च माध्यमिक विद्यालय के चेयरमैन डॉ अजय बहादुर सिंह ने दिया। गौरतलब है कि अजय बहादुर सिंह ने अपने सफल जीवन की पहली गुरु अपनी मां भी गरिमामयी उपस्थिति में दिया। मुख्य अतिथि एसके प्रियदर्शी ने वार्षिकोत्सव को अत्युत्तम बताया। उन्होंने अपने संदेश में यह भी कहा कि इस स्कूल के बच्चे आज की प्रतियोगिता के युग में अंग्रेजी को भी अवश्य अपनायें। उत्तम चरित्र का ये गठन करें एवं उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त कर देश और राष्ट्र गठन में अपनी-अपनी अहम् भूमिका निभाएं। आनंद कुमार ने अपने संबोधन में एक टोपी बेचनेवाले का उदाहरण देते हुए यह बताया कि बच्चे प्रतियोगिता में रैंक लाने की जगह अपनी मर्जी से, अपनी सूझ से अपना भविष्य निर्धारित करें। इस अवसर पर प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम उम्दा रहा। आमंत्रित विशिष्ट अतिथियों का सम्मान उनको पुष्पगुच्छ,शॉल तथा स्मृतिचिह्न प्रदानकर किया गया। विद्यालय की प्राचार्य रिंकू षाड़ंगी ने मंच संचालन किया तथा आभार प्रदर्शन अजय कुमार साहू ने किया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *