Home / Odisha / जश्न के मूड में ट्रैफिक नियमों को न भूलें

जश्न के मूड में ट्रैफिक नियमों को न भूलें

  •  यह आपके और सड़क पर चलने वाले लोगों के लिए हो सकता है खतरनाक – प्रतीक सिंह

  •  भुवनेश्वर कमिश्नरेट पुलिस ने जारी की गाइडलाइन

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोरोना पाबंदियों के कारण दो साल बाद मनने वाले नये साल के जश्न के मूड में आप ट्रैफिक नियमों को न भूलें। यह आपके लिए और सड़कों पर चलने वाले लोगों के खतरनाक साबित हो सकता है। यह सलाह भुवनेश्वर के डीसीपी प्रतीक सिंह ने शनिवार को नये साल की पूर्व संध्या पर दी। सिंह ने सभी से अनुरोध किया कि किसी भी वाहन को चलाने के दौरान ओवरस्पीडिंग से बचें। शहर के भीतर 50 किमी प्रति घंटा की सीमा का पालन करें। शराब पीकर ड्राइव न करें। ऐसी स्थिति में किसी पार्टी में जाने के लिए ड्राइवर लें। नये साल को लेकर कई जगहों पर पुलिस चेकिंग कड़ी की जाएगी। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि जीरो नाइट और न्यू ईयर के जश्न के लिए कई लोग भुवनेश्वर आते हैं और शहर के निवासी भी उत्सव के लिए अपने घरों से बाहर निकलते हैं। कुछ जगहों पर ट्रैफिक जाम होने की उम्मीद है। जनपथ, नंदनकानन रोड, कटक रोड और रसूलगढ़ पर अधिक ट्रैफिक की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि एफएम के जरिए ट्रैफिक से जुड़ी सभी जानकारियां नियमित रूप से साझा की जाएंगी। डीसीपी भुवनेश्वर और डीसीपी ट्रैफिक के ट्विटर हैंडल पर नियमित ट्रैफिक अपडेट भी साझा किए जाएंगे।
सिंह ने सभी से अपने वाहनों को उचित स्थानों पर पार्क करने और यह सुनिश्चित करने का भी अनुरोध किया कि वे ठीक से बंद हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि वाहनों को सड़क पर न छोड़ें। पुलिस की टीम सभी जगहों पर नजर रखेगी और सड़क पर या नो पार्किंग एरिया में खड़े किसी भी वाहन को तुरंत खींच लिया जाएगा।
उन्होंने सभी को नववर्ष की बधाई देते हुए कहा कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने या किसी आपात स्थिति की संभावना महसूस होते ही लोग पुलिस से तत्काल मदद के लिए 112 डायल कर सकते हैं।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी

पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *