-
आबकारी आयुक्त ने किया उद्घाटन
-
एनडीपीएस कानून व अदालत की साक्ष्य पर जोर
भुवनेश्वर। आबकारी अधिकारियों की प्रदेशस्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। राज्य के आबकारी आयुक्त आशीष कुमार सिंह ने इस कार्यशाला का उद्घाटन किया। इस कार्यशाला में पूरे प्रदेश के आवकारी कर्मचारी आनलाइन से जुड़े। कार्यशाला मुख्य रूप से एनडीपीएस कानून व अदालकी साक्ष्य पर केन्द्रित था। इस कार्यशाला में विभाग के संयुक्त निदेशक जमेश्वर मिश्र ने एनडीपीएस कानून के विभिन्न आयामों के तथा अदालत में साक्ष्यों के बारे में विस्तृत दजानकारी दी। इसके साथ-साथ विधि के अनुसार छापेमारी, गिरफ्तारी जांच व साक्ष्य को लेकर बातें बतायीं। इस अवसर पर आवकारी कर्मचारियों के विभिन्न प्रश्नों का भी उन्होंने उत्तर दिया।
कार्यशाला का संचालन उपायुक्त रामचंद्र मिश्र ने किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त रामचंद्र पालटा, रजत कुमार प्रहराज, डंबरुधर खंडा भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने कहा कि आवकारी विभाग को अधिक सक्रिय करने के साथ साथ मामलों के सही प्रबंधन, फैसला व दोषियों को दंडित करने के लिए प्रत्येक माह इस तरह के कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इससे आबकारी विभाग के कर्मचारियों के दक्षता में बढ़ोत्तरी होगी।