भुवनेश्वर। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में कुल 120 शिक्षक प्रशिक्षकों को पदों को भरने के लिए राज्य सरकार के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग ने मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में मंजूरी मिलने के बाद ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।
इस बारे में आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 19 जनवरी तक आनलाइन में पंजीकरण किया जा सकेगा। अनलाइन द्वारा ही इसके लिए पंजीकरण किया जा सकेगा।
इसके लिए तीन चरणों में पंजीकरण किया जाएगा। प्राथमिक परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट जांच की प्रक्रिया होगी। परीक्षा ओडिया व अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी। इस विज्ञप्ति के संबध में पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …