भुवनेश्वर। जिला शिक्षा व प्रशिक्षण प्रतिष्ठान में कुल 120 शिक्षक प्रशिक्षकों को पदों को भरने के लिए राज्य सरकार के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग ने मंजूरी प्रदान की है। इस संबंध में मंजूरी मिलने के बाद ओडिशा स्टाफ सिलेक्शन कमिशन की ओर से विज्ञप्ति जारी की गई है।
इस बारे में आनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। 19 जनवरी तक आनलाइन में पंजीकरण किया जा सकेगा। अनलाइन द्वारा ही इसके लिए पंजीकरण किया जा सकेगा।
इसके लिए तीन चरणों में पंजीकरण किया जाएगा। प्राथमिक परीक्षा के बाद मुख्य लिखित परीक्षा का आयोजन होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट जांच की प्रक्रिया होगी। परीक्षा ओडिया व अंग्रेजी भाषा में आयोजित होगी। इस विज्ञप्ति के संबध में पूर्ण जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
Check Also
याद किये गये बालासाहेब ठाकरे और लाला लाजपत राय
केन्द्रीय शिक्षामंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने दी दोनों को श्रद्धांजलि भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …