-
आय से अधिक संपत्ति के मामले में विजिलेंस की दबिश
भुवनेश्वर। आय से अधिक संपत्ति के मामले में जगतसिंहपुर जिले के डिप्टी कलेक्टर चित्तरंजन पिल्ला के विभिन्न ठिकानों पर विजिलेंस विभाग ने छापेमारी की है। बताया जाता है कि आज तड़के ही विजिलेंस की टीमें छापेमारी में जुट गयी। विजिलेंस विभाग ने यह जानकारी मीडियो को दी है।
विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पिल्ला से संबंधित भुवनेश्वर, बालेश्वर, सोनपुर व जगतसिंहपुर के कुल 9 स्थानों पर छापामारी जारी थी। इनमें उनके पैतृक घर, सरकारी कार्यालय, भुवनेश्वर में उनके फ्लैट भी शामिल हैं।
इस कार्य में दो डीएसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में 14 इंस्पेक्टर, 6 एएसआई व अन्य अधिकारी शामिल हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी जारी रहने के कारण उनकी संपत्ति का ब्योरा नहीं मिल पाया था। छापेमारी के लिए वारंट विशेष न्यायाधीश, सतर्कता (भुवनेश्वर) ने जारी किया था।