-
छात्रों से मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने की अपील
भुवनेश्वर। इस बार राज्य में आयोजित होने वाली 10वीं व 12वीं की परीक्षाएं कोविद पाबंदियों के बीच होंगी। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा मंत्री समीर रंजन दाश ने पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विदेशों में कोरोना के संक्रमण बढ़ने के कारण स्कूल के बच्चों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे मास्क पहनने के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार हमें खुद को कोविद से सुरक्षित रखने के लिए मास्क का उपयोग करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के डर के बीच राज्य सरकार ने शनिवार को एक नई कोविद-19 एडवाइजरी जारी की है। यह उप-संस्करण चीन, अमेरिका, ब्रिटेन और बेल्जियम, जर्मनी, फ्रांस और डेनमार्क जैसे यूरोपीय देशों में खतरनाक रूप से फैल गया है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
