भुवनेश्वर। आगामी 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस को सुचारु रुप से आयोजित करने के लिए सोमवार को सूचना व जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयारी बैठक आयोजित हुई। विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित यह बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि यह आयोजन काफी महत्वपूर्ण होने के कारण इसके लिए संपूर्ण तैयारी की जाए।
बैठक में दी गई जानकारी के अनुसार, 74वें गणतंत्र दिवस पर राज्यपाल प्रो गणेशीलाल ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी उपस्थित रहेंगे। बैठक में विभाग द्वारा आयोजित होने वाले परेड, व परेड स्थल पर आनुषंगित व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
इस बैठक में विभाग निदेशक इंद्रमणि त्रिपाठी, सुरेन्द्र नाथ परिडा, संयुक्त सचिव विष्णुप्रिया साहू व अन्य वरिष्छ अधिकारी उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
