-
होटल की तीसरी मंजिल से लगायी छलांग
-
बीते 24 घंटे में दो रूसी पर्यटकों की हुई मौत
रायगड़ा। रायगड़ा में अपनी साथी के अंतिम संस्कार रूसी पर्यटक ने होटल की तीसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। बीते 24 घंटे में यह दूसरी घटना है, जिसमें भारत आये चार रूसी पर्यटकों में दो की मौत हो गयी है। इस घटना की सूचना संबंधित दूतावास को दी गयी है। बताया जाता है कि होटल की तीसरी मंजिल से कल शाम कूदकर जान देने वाले रूसी पर्यटक की पहचान पावेल एंथोम के रूप में हुई है। वह 65 वर्ष के थे। बताया जाता है कि एंथोम ने अपने दोस्त व्लादिमीर ब्यदानोव (61) का अंतिम संस्कार पूरा करने के बाद होटल साईं इंटरनेशनल की तीसरी मंजिल से जमीन पर छलांग लगा दी थी। बताया जाता है कि अत्यधिक शराब के सेवन के कारण कल व्लादिमीर ब्यदानोव की मौत हो गई थी। छलांग लगाने के बाद गंभीर हालत में एंथोम को यहां जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एंथोम और ब्यदानोव रूस के उन चार पर्यटकों में शामिल हैं, जो 21 दिसंबर को दरिंगबाड़ी से रायगड़ा पहुंचे थे और यहां होटल साईं इंटरनेशनल में ठहरे थे। उनके साथ गाइड जितेंद्र सिंह भी थे।