-
ग्रामीणों और परिवार के सदस्यों के साथ हुई पूछताछ
-
महालिंग अंचलिका कॉलेज का दौरा किया
-
कॉलेज का गवर्निंग बॉडी रेजुलेशन रजिस्टर जब्त
भुवनेश्वर। कांटाबांजी सब-जेल के अंदर गोविंद साहू की मौत की जांच कर रही अपराध शाखा की टीम ने उसके घर का दौरा किया और परिवार के साथ-साथ ग्रामीणों के साथ पूछताछ की। इसके साथ ही जांच कर रही टीम ने कलाहांडी जिले के केगांव पुलिस थाना क्षेत्र के महालिंग अंचलिका कॉलेज का दौरा किया और कॉलेज के गवर्निंग बॉडी रेजुलेशन रजिस्टर को जब्त कर लिया है। माना जा रहा है कि इसमें कई प्रस्ताव और मृतकों के स्वीकृत हस्ताक्षर हैं। यह जानकारी यहां एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में दी गयी है। बताया जाता है कि क्राइम ब्रांच की टीम ने गवर्निंग बॉडी के सचिव किरण कुमार सिंह और लिपिक जसवंत बाग समेत कॉलेज के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ की। यह टीम महालिंग गांव में मृतक गोविंद साहू के घर भी गयी और एक पुरानी नोटबुक जब्त की। इस दौरान जांच टीम के सदस्यों ने संतोष कुमार साहू और तारिणी साहू सहित महालिंग के कुछ ग्रामीणों के साथ-साथ मृतक के परिवार के सदस्यों, उनकी पत्नी सुषमा साहू और बेटियों से पूछताछ की। इसके अलावा कांटाबांजी सब-जेल के कैदियों से भी पूछताछ और जांच चल रही है।