पुरी। राज्य के उच्च न्यायालय के निर्देश पर पुरी जिला प्रशासन ने आज ड्रोन कैमरे से चिलिका झील के कृष्णा प्रसाद किनारे अवैध झींगा पालन की हवाई निगरानी की।
कुछ दिनों पहले ध्वस्त किए गए स्थानों पर अवैध झींगे के घोरियों के फिर से उभरने के बाद ड्रोन कैमरे का उपयोग करके सर्वेक्षण की आवश्यकता थी। पुरी के उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में ड्रोन कैमरा सर्वे किया गया।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …