भुवनेश्वर। विश्वविख्यात बालुका कलाकार सुदर्शन पटनायक ने क्रिसमस के मौके पर ओडिशा के गोपालपुर बीच पर दुनिया का सबसे बड़ा सांता क्लॉज की कलाकृति बनायी है। इस बालुका को बनाने में 1.5 टन टमाटर का इस्तेमाल कर तैयार किया गया है। मूर्ति 27 फीट ऊंची और 60 फीट चौड़ी है।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …