Home / Odisha / मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी का शंखनाद

मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी का शंखनाद

  • मातृशक्ति कटक की ओर से महिला दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित

कटक- मातृशक्ति कटक मारवाड़ी सोसाइटी का शंखनाद हो गया है। इसकी अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व में शंख ध्वनि गूंजी। उन्होंने ने कहा कि एक माँ सृजनता की कड़ी होती है। घर बनाने से लेकर व्यक्ति निर्माण तक माँ का हाथ रहता है। दुनिया में प्रथम शक्ति पूज्य वंदनीय माँ होती है। माँ का कोई भी वैकल्प नहीं है।


इस सभा का उद्घघाटन रत्ना कंडोई, ऊषा कंडोई , बीना अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। ऊषा धनावत ने गणेश वन्दना से वातावरण को महका दिया।
मातृशक्ति कटक कोऑर्डिनेटर रेणु गर्ग ने कहा कि माता कभी कुमाता नहीं होती। मातृत्व की ममता के साथ सदैव हमारी टीम ने कार्य किया है एवं पिछले कई वर्षों से मातृशक्ति की बहनों द्वारा समाज हित परिवार हित के कार्य आयोजित होते आ रहें है। मुख्य रूप से टूटते – बिखरते परिवारों को काउनसलिंग द्वारा जोड़ना। आज बहुत से कटक में ऐसे परिवार हैं, जिनको इन्होंने जोड़ा है एवं वो बहु- बेटी आज अपने परिवार के साथ सुख से रह रहीं हैं। इसका सम्पूर्ण श्रेय मुख्य रूप से सम्पत्ति मोड़ा एवं संगीता करनानी को जाता है।


नीलम साहा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बृहत महिला सम्मान एवं स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें कटक की सभी महिला संस्थानों की पदाधिकारियों ने उपस्थित रहकर सभी विषयों पर विचार-विर्मश में भाग लिया, जिसमें आगे होने वाले कार्यक्रम सामूहिक विवाह, वैदिक पाठशाला शुरू करने जा रहे हैं, जिसमें हमारे हिंदू संस्कृति तथा सनातन हिन्दू धर्म के मूलभूत ज्ञान से महिलाओं और बच्चों को सुशिक्षित किया जाएगा। इसमें तेरापंथ महिला मंडल की अध्यक्ष सुमन बेताला, इन्द्रा लुनिया के साथ उनकी पूरी टीम का सहयोग रहेगा।
लायन पर्ल अध्यक्ष मंजू सिपानी ने कहा कि मातृशक्ति द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह में हमारा तन मन धन से पूर्ण सहयोग रहेगा। मातृशक्ति कोऑर्डिनेटर अल्का सिंघी ने बताया कि हमारी पूरी टीम सदैव समाज के लिए सबके साथ मिलकर सेवा कार्य करती आ रही है। चाहे कोई भी व्यक्ति अपनी ज़रूरत लेकर आए सब मिलकर उसको सहायता प्रदान करती हैं। हम सभी ने मिलकर अब तक कटक में कई कैन्सर रोगियोंं को सहायता राशि प्रदान की है।
मातृशक्ति वरिष्ठ सलाहकार ऊषा धनावत ने कहा कि  कटक की सारी महिला टीम मिलकर एकता के साथ मेरा परिवार खुशियों की चाबी कार्यक्रम सम्पादित करती आ रहीं हैं, जिसमें समाज सुधार के संंदेेश दिए जाते हैं, जो हम सबके लिए अनुकरणीय है।
कविता जैन ने कहा कि चाहे सामाजिक कार्य हो या धार्मिक कार्य हो या फिर प्राकृतिक विपदा हो, मातृशक्ति कटक की सारी महिलाएं समिति के साथ मिलकर सहयोग के लिए सदैव सबसे पहले आगे आती हैं। मुझे ख़ुशी है कि मैं इसका एक हिस्सा हूँ। मुझे इस तरह सच्ची समाज सेवा करने का मौक़ा प्राप्त होता है।


सम्पत्ति मोड़़ा कटक समाज के लिए एक मिसाल हैं। उनमें सबको साथ लेकर चलने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता है, जो समाज में किसी के पास दिखाई नहीं देती। समाज सेवा में अद्भुत योगदान के लिए ऊषा धनवत को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया एवं कटक की पूर्व मेयर अनिता बेहरा एवं अध्यात्म के क्षेत्र में अपूर्व कार्य के लिए कांता दुग्गर को सम्मानित किया गया। जो भी समाज की महिलाओं में कोई विशेष प्रतिभा है, उन्हें इन्स्परेशन फार सोसाइटी ( समाज के लिए प्रेरणा) सम्मान से सम्मानित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से बबिता जाजोदिया, नीलम मोड़ा, तान्या मोदी, श्वेता गिनोरिया, रजनी जैन, रानी वर्मा , संगीता ज्योतकी, चित्रलेखा, शीतल आर्य, कल्पना जैन, दिशा गोयल, श्वेता साहा शामिल हैं। सभी ने कहा कि मातृशक्ति ने हमारा सम्मान करके हमारे मनोबल को बढ़ाया है।
आज की इस सभा में तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्ष सुमन बेताला, सचिव शशि विनयका, इंद्रा लुनिया, सरला सिंघी, ललिता सिंघी, माहेेेश्वरी महिला मंडल से अध्यक्ष सीमा कोठारी, सचिव ऊषा मुंदड़ा, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला समिति कटक शाखा की अध्यक्ष प्रतिभा सिंघी, सचिव अर्चना अग्रवाल, रमा बजाज, अर्चना चौधरी, संतोषी चौधरी, किरण चौधरी, महिला समिति सृजन शाखा अध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल, सचिव सरोज अग्रवाल, अंजू टेकरिवाल, अग्रवाल महिला समिति बीना अग्रवाल, रितु अग्रवाल, सुनिता मोदी, रितु बजाज, पिंकी मोड़ा, पीठापुर महिला समिति से आशा पटोदिया, अनिता कमानी, मारवाड़ी युवा मंच सृष्टि अध्यक्ष रिंकी अग्रवाल, लायंस क्लब ऑफ़ कटक पेटल्स अध्यक्ष किरण चनानी, वेल्वेट अध्यक्ष सुनीता साबू , संजुक्ता गोएनका, मधु बगरोडिया, ग्रेटर अध्यक्ष मंजू पटवारी, सचिव सुनीता अग्रवाल, दिव्या संतुका, पर्ल अध्यक्ष मंजु सिपानी, सन्तोष चंदक, अर्चना अग्रवाल, सोनिया शर्मा एवं सरोज देवी पारेक, ब्राह्मण समाज से संगीता शर्मा, संगीता ज्योतकी एवं अन्य 215 (दो सौ पन्द्रह) महिलाओं ने उपस्थित रहकर सभी चर्चा में भाग लिया एवं महिला दिवस पर मातृशक्ति का आह्वान किया।
सचिव संगीता करनानी ने बताया अब तक मातृशक्ति में 1100 (ग्यारह सौ ) सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर ली है।
कविता प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रिया गोयल एवं कल्पना जैन, द्वितीय स्थान अनुराधा मोदी एवं रानी वर्मा, तृतीय स्थान रिमझिम ने पाया। अन्य मँजुला झंवर व अन्य सभी प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन के बाद जलपान के साथ सभा सम्पन्न हुई।

Share this news

About desk

Check Also

भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान के पास गैरकानूनी तरीके से होटल का निर्माण

वन भूमि नियमों में फेरबदल करने तथा बीजद विधायक पर संरक्षण का आरोप सरकारी और …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *