भुवनेश्वर। कमिश्नरेट पुलिस ने हनी ट्रैप किंगपिन अर्चना नाग के खिलाफ जेएमएफसी-3 की अदालत में चार्जशीट दायर की है। इस मामले को लेकर भुवनेश्वर में नयापल्ली थाना कांड सं. 646/2022, फिल्म निर्माता अक्षय परीजा ने शिकायत पर दर्ज करायी थी।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आईपीसी की धारा 384, 385, 388, 389, 500, 506 और आईटी अधिनियम की धारा 120-बी, 66ई, 67 और 67ए के तहत नाग के खिलाफ 501 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है।
उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस ने मामले में और साक्ष्य एकत्र करने के लिए जांच को खुला रखने के लिए अदालत से प्रार्थना की है।
अधिकारी ने कहा कि आयुक्त पुलिस जांच पूरी होने के बाद नाग के खिलाफ पूरक आरोपपत्र दाखिल करेगी।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …