-
डा मिहिर दास अध्यक्ष निर्वाचित
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकारी कालेज सेवानिवृत्त शिक्षक संघ के साधारण परिषद की बैठक भुवनेश्वर के बीजेबी कालेज में आयोजित हुई। इस बैठक में आगामी तीन वर्षों के लिए संघ के नये पदाधिकारियों का निर्वाचन किया गया।
संघ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, डा मिहिर दास को अध्यक्ष, डा नारायण मोहंती को उपाध्यक्ष, डा कैलाश चंद्र दास को महासचिव, डा अरुंधति मिश्र को को संयुक्त सचिव व डा अभय कुमार बेहरा को कोषाध्यक्ष के रुप में चुना गया। डा धनेश्वर साहु ने चुनाव का प्रबंधन किया।