भुवनेश्वर। राज्य में बूस्टर डोज उपलब्ध कराने के लिए राज्य का स्वास्थ्य विभाग केन्द्र सरकार को पत्र लिखेगा। स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निदेश विजय पाणिग्राही ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि राज्य को तुरंत बूस्टर डोज उपलब्ध कराने के लिए इस पत्र के जरिये अनुरोध किया जाएगा। राज्य में सरकारी टीकाकरण गत 28 नवंबर से बंद है।
उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज के जरिये नये वेरिएंट को पराजित किया जा सकेगा। राज्य में 41 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लिया है और शेष 59 प्रतिशत लोगों ने इसे नहीं लिया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक ओडिशा में कुल 8 करोड़ 14 लाख टीके दिये जा चुके हैं। संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार पूर्ण रुप से तैयार है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …