भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरुवार को ममिता मेहर हत्याकांड के मुख्य आरोपित गोविंद साहू मृत्यु मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की।
प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि बहुचर्चित कलाहांडी जिले के शिक्षिका ममिता मेहर की हत्या जैसे संवेदनशील घटना के मुख्य आरोपित गोविंद साहू की जेल में मौत होना तथा डीएनए परीक्षा में तालमेल न रहना अनेक संदेहों को जन्म दे रहा है। इस संबंध में जो सवाल उठ रहे है वह अच्छा लक्षण नहीं है।
उन्होंने आगे लिखा कि गृह विभाग विशेष रुप से पुलिस व जेल विभाग के प्रमुख अधिकारियों को जांच प्रक्रिया को लेकर सही उत्तर रखना चाहिए। इस घटना को लेकर शासन व्यवस्था के राजनीतिक लोगों को भी उत्तर देना चाहिए। प्रजातंत्र में उत्तरदायित्व का महत्व है। जांच में पारदर्शिता के लिए निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …