भुवनेश्वर। चिलिका झील में डॉल्फिन की वार्षिक गणना आज सुबह छह बजे शुरू हुई। यह जनगणना तीन दिनों तक जारी रहेगी तथा सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक की जायेगी।
खरे पानी की झील में डॉल्फ़िन की सही संख्या का पता लगाने के लिए राज्य वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों और वन्यजीव विशेषज्ञों की कुल 18 टीमें एक साथ काम कर रही हैं।
तीन दिनों तक चलने वाले वार्षिक गणना में स्वयंसेवक भी शामिल हैं। प्रत्येक टीम में 5 से 6 सदस्य होते हैं, जिनका नेतृत्व वन विभाग, चिलिका विकास प्राधिकरण और पर्यावरणविद करते हैं।
स्थानीय डीएफओ ने कहा कि जनगणना कार्य को सुविधाजनक बनाने के लिए नावों को आज दोपहर 2 बजे तक प्रतिबंधित कर दिया गया था। वार्षिक अभ्यास रेंज फाइंडर, फोटोग्राफी, आधुनिक तकनीक जैसे जीपीएस ट्रैकिंग और अन्य पारंपरिक तरीकों की मदद से किया जा रहा है।
Check Also
भुवनेश्वर का बड़े पैमाने पर होगा विस्तार
ट्राई सिटी योजना पर काम शुरू : मंत्री कहा-टाउन प्लानिंग स्कीम के तहत भुवनेश्वर की …