भुवनेश्वर। विजिलेंस की टीम ने आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में बुधवार को कलाहांडी जिले में केगांव वन रेंज के वन रेंज अधिकारी के ठिकानों पर छापेमारी की।
विजिलेंस की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, विशेष न्यायाधीश, विजिलेंस, भवानीपाटणा द्वारा जारी वारंट के आधार पर डीएसपी के नेतृत्व में पांच टीमों ने चार स्थानों पर छापेमारी की। जिन चार जगहों पर छापेमारी की गयी, उनमें ओम नगर, केसिंगा टाउन में आवासीय तीन मंजिला इमारत; केगांव स्थित मांझी का कार्यालय कक्ष; केगांव में आवासीय सरकारी क्वार्टर और केसिंगा थाना क्षेत्र के ब्राह्मणी गांव में मांझी का आवासीय मकान शामिल हैं।
विजिलेंस ने सूत्रों ने कहा कि इस मामले में आगे की तलाशी और जांच जारी है।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …