-
घटना को हिरासत में मौत करार दिया, 15 दिनों में रिपोर्ट तलब
भुवनेश्वर। ममिता मेहर हत्याकांड के मुख्य आरोपी गोविंद साहू की बलांगीर जिले के कांटाबांजी उपजेल के अंदर रहस्यमयी मौत पर हो-हल्ला मचने के बीच ओडिशा मानवाधिकार आयोग (ओएचआरसी) ने जेल और पुलिस अधिकारियों को मामले पर विस्तृत रिपोर्ट देने का आदेश दिया। आयोग ने इस घटना को हिरासत में मौत करार दिया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए ओएचआरसी ने मामले का स्वत: संज्ञान लिया और जेल के विशेष महानिदेशक और डीसीएस और बलांगीर एसपी को 15 दिनों के भीतर अपनी संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए नोटिस दी। आयोग ने मामले को 10 जनवरी 2023 को खंडपीठ-दो के समक्ष रखने को कहा है।