-
श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना में सिफारिशों के अनुपालन का करेगी अवलोकन
पुरी। श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना (पुरी हेरिटेज कॉरिडोर परियोजना) का अवलोकन करने के लिए राष्ट्रीय स्मारक प्राधिकरण (एनएमए) के अध्यक्ष किशोर के बासा के नेतृत्व में एक दल आज यहां दौरे पर पहुंचा है। बताया जाता है कि टीम इस बात की समीक्षा करेगी कि मंदिर परिक्रमा परियोजना में एनएमए की सिफारिशों का अनुपालन किया गया है या नहीं।
श्री मंदिर परिक्रमा परियोजना की समीक्षा करने के लिए राज्य सरकार के निमंत्रण पर पुरी आई एनएमए टीम श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के अधिकारियों के साथ परियोजना की प्रगति पर विस्तार से चर्चा करेगी।
मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि एसजेटीए भवन की ऊंचाई 7.5 मीटर तक सीमित करने के लिए एनएमए द्वारा एक नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) की मांग और एसजेटीए द्वारा पूर्व के प्रतिबंध की समीक्षा करने और इसे 13 मीटर तक बढ़ाने की मांग का मुद्दा चर्चे के दौरान उठाया जा सकता है।
सूत्रों ने कहा कि 100.5 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र के बाहर श्री जगन्नाथ रिसेप्शन सेंटर के निर्माण के लिए नए डीपीआर की मांग करने वाले एनएमए पर भी चर्चा होने की संभावना है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
