भुवनेश्वर। बारंग थाने के एएसआई अशोक प्रधान का शव आज नंदनकानन के पास पाड़ासाही गांव स्थित उनके घर में रहस्यमय परिस्थितियों में लटका मिला। मौत के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल सका था। इस घटना की जानकारी पाते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
आशंका जताई जा रही है कि प्रधान ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त की है।
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है।