-
नीलाद्रि विहार इलाके में हुआ ट्रायल
-
ड्रोन के जरिए एक खास तरह के केमिकल का आसमान से किया गया छिड़काव
-
परिणाम देखने के बाद और ड्रोन लगाये जायेंगे काम में – कुलांगे
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) ने राजधानी में मच्छरों के खतरे को कम करने के लिए ड्रोन सेवा शुरू की। ट्रायल के तौर पर नीलाद्रि विहार इलाके में ड्रोन के जरिए एक खास तरह के केमिकल का आसमान से छिड़काव किया गया। इससे पहले प्रजनन स्थलों की पहचान के लिए क्षेत्र में एक सर्वेक्षण किया गया था। इसके बाद खास जगहों पर स्प्रे किया गया। नगर निगम ने एक दिन में 100 लीटर केमिकल का छिड़काव करने का निर्णय लिया है। मच्छरों के आतंक को कम करने के लिए बीएमसी द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कमिश्नर विजय अमृत कुलांगे ने कहा कि फॉगिंग करने वाली टीमों की संख्या बढ़ा दी गई है। नालों में मच्छर के तेल का छिड़काव तेज कर दिया गया है और अब हमने ड्रोन सेवा शुरू की है। उन्होंने कहा कि एक हफ्ते में एक बार ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा। चूंकि भुवनेश्वर में मच्छरों के खतरे की गंभीरता अधिक है, इसलिए हम एक और ड्रोन का इस्तेमाल करेंगे, लेकिन यह हमारे पहले कदम की प्रभावशीलता को देखने के बाद ही होगा। हम उस इलाके के लोगों से भी फीडबैक लेंगे, जहां ड्रोन से दवा का छिड़काव किया जा रहा है। अगर कोई नतीजा निकलता है तो हम आगे बढ़ेंगे।
उल्लेखनीय है कि कोलकाता की एक कंपनी को भुवनेश्वर में मच्छरों के प्रजनन स्थलों का सर्वेक्षण करने का ठेका दिया गया है। मच्छरों के प्रजनन स्थलों का पता लगाने के लिए जहां छोटे ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा, वहीं रासायनिक छिड़काव के लिए बड़े ड्रोन का इस्तेमाल किया जाएगा।