Home / Odisha / जगतसिंहपुर में 214 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ

जगतसिंहपुर में 214 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ

  •  मुख्यमंत्री ने 43 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया

  •  बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना को बताया देश के लिए मॉडल

  •  कहा- इस योजना के तहत अब तक 8 लाख लोगों को मिला इलाज

भुवनेश्वर। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने जगतसिंहपुर जिले में 214 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने जगतसिंहपुर, रघुनाथपुर, तीर्तोल और बालिकुड़ा में 4 मिशन शक्ति भवनों का उद्घाटन किया, वहीं जिला प्रधान अस्पताल में 10 बेड के आईसीयू का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने 43 परियोजनाओं का शिलान्यास भी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे जिले के 12 लाख लोग लाभान्वित होंगे। वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम में शिरकत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन के विश्वास और आस्था को बनाए रखना सबसे जरूरी है। हम इस दिशा में काम कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।
मुख्यमंत्री ने मां सरला मंदिर को मातृ पीठ बताते हुए कहा कि उनके दिवंगत पिता एवं ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक ने पारादीप में ओडिशा के औद्योगिक विकास की नींव रखी थी। उन्होंने कहा कि आज पारादीप ने देश के एक समृद्ध बंदरगाह के रूप में कई अवसर पैदा किए हैं और यह हमारी अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में मिशन शक्ति के सदस्य आज विकास के प्रतीक बन गए हैं, अब पांच लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया गया है और जिला स्तरीय शक्ति मिशन फेडरेशव के लिए एक करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फंड स्थापित किया गया है। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि यह मिशन शक्ति कार्यक्रम को और आगे ले जाएगा।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमारी नीति है कि हर जान कीमती है। उन्होंने बीजू स्वास्थ्य कल्याण योजना को पूरे देश के लिए मॉडल बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत अब तक 8 लाख लोगों को इलाज मिल चुका है और राज्य सरकार ने इस पर 1600 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए हैं।
मुख्यमंत्री ने 5 स्कूल परिवर्तन कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि जगतसंधपुर जिले में अब तक 102 स्कूलों को परिवर्तित किया जा चुका है और चौथे चरण में जिले के सभी स्कूलों को परिवर्तित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मां सरला पीठ के सुधार पर 42 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं और दिसंबर 2023 तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य सचेतक प्रशांत कुमार मुदुली, जगतसिंहपुर सांसद राजश्री मल्लिक, पारादीप विधायक संबत राउतराय, तीर्तोल विधायक विजय शंकर दास शामिल हुए और कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक विकास के अग्रदूत हैं।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के मजबूत नेतृत्व के कारण आज ओडिशा देश का अग्रणी राज्य है। मुख्यमंत्री के सचिव (5टी) वीके पांडियन ने कार्यक्रम का समन्वय किया।
जगतसिंहपुर जिला कलक्टर ने स्वागत भाषण दिया।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *