भुवनेश्वर:पूर्व तट रेलवे राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 49वीं संयुक्त बैठक महाप्रबंधक श्री आर. एन. सुनकर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में खोरधा रोड, संबलपुर एवं वाल्टेयर मंडल के अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं मुख्य कार्यशाला प्रबंधक, कैरिज रिपेयर वर्कशॉप, मंचेश्वर सहित सभी विभागों के प्रमुख विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
बैठक को संबोधित करते हुए श्री सुनकर ने रेलकर्मियों से अपने दैनिक सरकारी कामकाज में हिंदी का प्रयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने यह सलाह भी दी कि हिंदी में प्रशिक्षित कर्मचारियों को अधिक से अधिक राजभाषा में काम करना चाहिए।
इस अवसर पर श्री सुनकर ने हिन्दी के महान साहित्यकारों के प्रेरणादायक उद्धरणों से संबंधित पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने राजभाषा के कार्यान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए खोरधा रोड, वाल्टेयर और संबलपुर मंडलों को भी बधाई दी। हिन्दी साहित्यकारों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी महाप्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी और प्रधान वित्तीय सलाहकार, श्री आर.एस. मित्रा ने रेलकर्मियों से कहा कि वे राजभाषा नीति को लागू करने में अपना सहयोग दें।
उप मुख्य राजभाषा अधिकारी और उप मुख्य परिचालन प्रबंधक (सामान्य), श्री देबराज नायक ने स्वागत भाषण दिया। श्रीमती येलीना पंडा, राजभाषा अधिकारी ने बैठक का समन्वयन किया।