Home / Odisha / ओडिशा में लागू की जाये आयुष्मान भारत योजना

ओडिशा में लागू की जाये आयुष्मान भारत योजना

  •  साढ़े चार करोड़ ओड़िया समेत एक करोड प्रवासी लोग होंगे लाभान्वित

  •  केन्द्रीय मंत्रियों के नेतृत्व में भाजपा सांसद केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिल कर सौंपा ज्ञापन

भुवनेश्वर। ओडिशा के भाजपा सांसदों ने आज केन्द्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री डा मनसुख मंडाविया से भेंट की तथा ओडिशा में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने के लिए ओडिशा सरकार को परामर्श देने के लिए अनुरोध किया। इस प्रतिनिधिदल का नेतृत्व केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने किया, जबकि केन्द्रीय रेलवे व आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव, केन्द्रीय मंत्री विश्वेश्वर टुडू भी शामिल थे। इस दौरान इन सांसदों ने एक ज्ञापन सौंपा।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि आयुष्मान भारत योजना से वर्तमान में ओडिशा के लोग बंचित हैं। साढ़े चार करोड़ ओड़िया समेत एक करोड़ प्रवासी ओड़िया लोगों के हित के लिए ओडिशा में लागू किया जाए। इसके लिए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ओडिशा सरकार को परामर्श दें। इस ज्ञापन में कहा गया है कि 2018 से आयुष्मान भारत को मोदी सरकार न लागू किया है और यह ऐतिहासिक योजना है। इसके तरह प्रत्येक परिवार को वार्षिक पांच लाख रुपये तक का उत्तम चिकित्सा सेवा प्रदान करने का प्रावधान है। अभी तक 20.87 करोड परिवारों के 75 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठाया है।
इस लोक कल्याणकारी योजना को प्रायः सभी राज्य राजनीति से ऊपर उठ कर लागू कर रहे हैं, लेकिन ओडिशा जैसे कुछ राज्य इसे लागू न करने के कारण यहा के लोग इस योजना से वंचित हो रहे हैं। ओडिशा में मेडिकल सेवा के लिए उपयुक्त संसाधन नहीं हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि ओडिशा के एक करोड़ लोग काम के लिए अन्य राज्यों में गये हैं। आय़ुष्मान भारत योजना को लागू न किये जाने के कारण उनके व उनके परिवार को भी इस योजना से वंचित होना पड़ रहा है। ऐसे में केन्द्र सरकार इस बारे में राज्य सरकार को परामर्श दें, ताकि लोगों को इस जनकल्याणकारी योजना का लाभ मिल सके।
प्रतिनिधिदल में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रताप षाड़ंगी, भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अपराजिता षाड़ंगी, बसंत पंडा, सुरेश पुजारी, संगीता सिंहदेव, नीतेश गंगदेव भी शामिल थे।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *