भुवनेश्वर। राज्य के विद्यालय व जनशिक्षा विभाग द्वारा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में रिक्त स्नातोकोत्तर (पीजीटी) शिक्षकों के पदों को भरने के लिए नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लायी गयी है।
विद्यालय व जनशिक्षा विभाग से जुडे सूत्रों ने बताया कि अभी तक ओडिशा लोक सेवा आयोग द्वारा 335 पीजीटी पदों को भरने की प्रक्रिया का काम हाथ में लिया गया है। इनमें से 107 का चय़न किया जा चुका है। 71 प्रत्याशियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा चुका है। शेष 36 प्रत्याशियों के लिए सरकार के अनुमोदन की प्रतीक्षा की जा रही है। इसी तरह 228 पदों को भरने के लिए चयन प्रक्रिया जारी है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
